महाराष्ट्र के जलगांव में मालगाड़ी पटरी से उतरी, नंदुरबार-सूरत रेल मार्ग बाधित

महाराष्ट्र के जलगांव में मालगाड़ी पटरी से उतरी, नंदुरबार-सूरत रेल मार्ग बाधित

महाराष्ट्र के जलगांव में मालगाड़ी पटरी से उतरी, नंदुरबार-सूरत रेल मार्ग बाधित
Modified Date: May 15, 2025 / 05:31 pm IST
Published Date: May 15, 2025 5:31 pm IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे पश्चिम रेलवे के नंदुरबार-सूरत खंड की दोनों लाइनों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि चंद्रपुर जिले के गुगुस से गुजरात के गांधीनगर जा रही इस मालगाड़ी के इंजन समेत सात डिब्बे जलगांव जिले के अमलनेर स्टेशन पर दोपहर 2:18 बजे पटरी से उतर गए। यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने कहा, ‘‘हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी के चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। उद्धना, भुसावल और नंदुरबार से दुर्घटना राहत ट्रेनें (एआरटी) और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। परिचालन बहाल करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है।’’

 ⁠

सूत्रों के अनुसार, इस घटना के चलते नंदुरबार-सूरत मार्ग की दोनों लाइनें अवरुद्ध हैं।

अधिकारी ने कहा कि अवरुद्ध मार्ग पर संचालन दोबारा शुरू करने के प्रयास जारी है।

भाषा राखी माधव

माधव


लेखक के बारे में