आपातकाल पर सरकारी विज्ञापनों में राज्य चिह्न की जगह ‘सेंगोल’ का इस्तेमाल: सपकाल

आपातकाल पर सरकारी विज्ञापनों में राज्य चिह्न की जगह 'सेंगोल' का इस्तेमाल: सपकाल

आपातकाल पर सरकारी विज्ञापनों में राज्य चिह्न की जगह ‘सेंगोल’ का इस्तेमाल:  सपकाल
Modified Date: June 25, 2025 / 07:35 pm IST
Published Date: June 25, 2025 7:35 pm IST

मुंबई, 25 जून (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को दावा किया कि आपातकाल पर राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों में राज्य चिह्न की जगह ‘सेंगोल’ का इस्तेमाल किया गया है।

सपकाल ने इसे संविधान बदलने की साजिश बताया।

सपकाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया, ‘सरकार ने प्रचार पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। राज्य सरकार द्वारा जारी विज्ञापनों में राज्य का प्रतीक गायब है और इसके स्थान पर ‘सेंगोल’ प्रदर्शित किया गया है। यह केवल प्रतीकात्मक नहीं है, बल्कि संविधान को बदलने की एक बड़ी साजिश का हिस्सा है।’

 ⁠

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि भाजपा संवैधानिक मूल्यों पर आरएसएस के दूसरे सरसंघचालक गोलवलकर गुरुजी के विचारों को थोप रही है।

भाषा योगेश माधव

माधव


लेखक के बारे में