मुंबई हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार

मुंबई हवाई अड्डे पर 20 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त, तीन गिरफ्तार
Modified Date: October 22, 2025 / 08:48 pm IST
Published Date: October 22, 2025 8:48 pm IST

मुंबई, 22 अक्टूबर (भाषा) सीमा शुल्क अधिकारियों ने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो अलग-अलग मामलों में लगभग 20 करोड़ रुपये मूल्य का हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त कर तीन यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि ये बरामदगी सोमवार और मंगलवार को की गई।

अधिकारी ने बताया कि बैंकॉक से आए एक यात्री को 11.922 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत लगभग 11.92 करोड़ रुपये है।

 ⁠

एक अन्य अभियान में, सीमा शुल्क अधिकारियों ने हांगकांग से आ रहे दो यात्रियों को रोका। उनके सामान की जांच के दौरान, उनके पास से 7.864 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत लगभग 7.86 करोड़ रुपये आंकी गई।

हाइड्रोपोनिक गांजा उस गांजे को कहते हैं जिसे मिट्टी की बजाय पोषक घोल वाले जल में, हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाया गया हो।

भाषा प्रशांत नरेश

नरेश


लेखक के बारे में