मैं, शाहरुख और सलमान एक ही फिल्म में काम करने के लिए सही पटकथा का इंतजार रहे हैं: आमिर खान

मैं, शाहरुख और सलमान एक ही फिल्म में काम करने के लिए सही पटकथा का इंतजार रहे हैं: आमिर खान

Edited By :  
Modified Date: March 13, 2025 / 06:37 PM IST
,
Published Date: March 13, 2025 6:37 pm IST
मैं, शाहरुख और सलमान एक ही फिल्म में काम करने के लिए सही पटकथा का इंतजार रहे हैं: आमिर खान

मुंबई, 13 मार्च (भाषा) सुपरस्टार आमिर खान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह, शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ एक ही फिल्म में काम करना चाहते हैं और इसके लिए सही पटकथा का इंतजार कर रहे हैं।

आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से एक दिन पहले एक कार्यक्रम में कहा कि दर्शक भी खान तिकड़ी को एक फिल्म में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अभिनेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सलमान, शाहरुख और मैं साथ काम करना पसंद करेंगे… हम सही पटकथा का इंतजार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि दर्शक भी हमें साथ देखना चाहते हैं और हमने इस बारे में चर्चा भी की है… अगर कोई अच्छी कहानी आती है, तो हम उसे जरूर करेंगे।’’

आमिर और सलमान 1994 की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि उन्होंने कभी शाहरुख के साथ सह-अभिनय नहीं किया है। वहीं, सलमान और शाहरुख ने ‘करण अर्जुन’ (1995), ‘कुछ कुछ होता है’ (1998), ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ (2005) और ‘पठान’ (2023) जैसी फिल्मों में साथ काम किया।

इस कार्यक्रम में आमिर ने राजकुमार संतोषी की ‘अंदाज अपना अपना’ के बहुप्रतीक्षित दूसरे भाग के आने की संभावना पर भी बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी चाहते हैं कि ‘अंदाज अपना अपना 2’ बनाई जाए… हमने राज जी से कहा है कि हम इस पर काम करना चाहते हैं और मुझे लगता है कि दर्शक भी फिल्म देखना चाहते हैं। हम उनका इंतजार कर रहे हैं। वह अभी पटकथा पर काम कर रहे हैं।’’

भाषा

खारी नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)