MP Weather Update Today: मध्य प्रदेश में बारिश मचाएगी तबाही, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और ऑरेंज अलर्ट
MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश
MP Weather Update Today/Image Source: IBC24
- मध्यप्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
- वहीं, मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
- मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है।
भोपाल: MP Weather Update Today: मध्यप्रदेश में लगातार सक्रिय हो रही मानसूनी गतिविधियों के चलते प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनने की संभावना को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
MP Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार रायसेन, नर्मदापुरम और हरदा जिलों में अगले 48 घंटों के भीतर भारी से अति भारी बारिश हो सकती है और इसके लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में जलभराव, नदी-नालों का उफान और यातायात प्रभावित होने की संभावना जताई गई है। स्थानीय प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने और राहत कार्यों की तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं।
यहां भी दिखेगा बारिश का असर
MP Weather Update Today: इसके अलावा भोपाल, विदिशा, सीहोर, शिवपुरी और नरसिंहपुर में भी भारी बारिश की संभावना के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी दी गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। बंगाल की खाड़ी से आई नमी बनी वजह मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ एक लो-प्रेशर सिस्टम लगातार नमी मध्यप्रदेश की ओर खींच रहा है।इसके चलते प्रदेश का मौसम तेजी से बदला है और अगले दो दिनों तक 31 जुलाई तक भारी बारिश की स्थिति बनी रह सकती है।
प्रशासन हुआ अलर्ट
MP Weather Update Today: संभावित खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने राहत दलों को तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी कर दी गई है।
▶️बारिश जोरदार, आफत मूसलाधार
▶️ कई गांव जलमग्न, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क#MadhyaPradesh #HeavyRainfall #WaterLogging #WeatherUpdate pic.twitter.com/MpRfPwsCIj
— IBC24 News (@IBC24News) July 30, 2025

Facebook



