HM Amit Shah News: ‘बालासाहेब जीवित होते तो ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को गले लगाते’, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

HM Amit Shah News: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, बाल ठाकरे जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए पीएम मोदी को गले लगाते।

HM Amit Shah News: ‘बालासाहेब जीवित होते तो ऑपरेशन सिंदूर के लिए पीएम मोदी को गले लगाते’, गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान

HM Amit Shah News/ Image Credit: ANI X Handle

Modified Date: May 27, 2025 / 06:43 am IST
Published Date: May 27, 2025 6:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, बाल ठाकरे जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए पीएम मोदी को गले लगाते।
  • शाह ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) की कड़ी आलोचना की।
  • महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘उद्धव सेना’ को क्या हो गया है।

नांदेड़: HM Amit Shah News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे जीवित होते, तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते। शाह ने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) की आलोचना करते हुए कहा कि इसने आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने के भारत का संदेश पहुंचाने के लिए साझेदार देशों का दौरा करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों का ‘‘बारात’’ कहकर मजाक उड़ाया।

यह भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting Today: सीएम डॉ मोहन की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक.. लिए जा सकते हैं कई बड़े और अहम फैसले

गृहमंत्री शाह ने जनसभा में बालासाहेब को किया याद

HM Amit Shah News: महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अगर बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो वह ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गले लगाते।’’ केंद्र ने पाकिस्तान की साजिशों और आतंकवाद के प्रति भारत की प्रतिक्रिया के बारे में अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक संदेश पहुंचाने के लिए सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजे हैं। महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि ‘उद्धव सेना’ को क्या हो गया है। वे प्रतिनिधिमंडल को बारात कह रहे हैं, जबकि उनके अपने सदस्य इसका हिस्सा हैं।’’ बाद में शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि शिवसेना को धोखा देने वालों को बाल ठाकरे अपने दरवाजे पर फटकने नहीं देते।उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाल ठाकरे पूछते कि वो छह (आतंकी) कहां हैं जिन्होंने हिंदुओं को उनका धर्म पूछकर जान से मार डाला। वह यह भी पूछते कि जब देश एकजुट था तो पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम की घोषणा का दबाव किसने डाला।’’

 ⁠


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.