महाराष्ट्र एसईसी के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू की जाए: कांग्रेस नेता पटोले

महाराष्ट्र एसईसी के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू की जाए: कांग्रेस नेता पटोले

महाराष्ट्र एसईसी के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू की जाए: कांग्रेस नेता पटोले
Modified Date: December 3, 2025 / 12:13 am IST
Published Date: December 3, 2025 12:13 am IST

नागपुर, दो दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता नाना पटोले ने राज्य में 24 स्थानीय निकायों के चुनाव स्थगित करने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग पर मंगलवार को निशाना साधा और राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू किए जाने की मांग की।

एसईसी ने उन 24 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के साथ-साथ 154 वार्ड सीट के लिए मतदान के संशोधित कार्यक्रम की सोमवार को घोषणा की, जहां निर्वाचन अधिकारियों के आदेशों के खिलाफ अपील पर अदालत के फैसले 23 नवंबर को या उसके बाद सुनाए गए थे।

इन स्थानीय निकायों के लिए मतदान अब 20 दिसंबर को होगा, जबकि अन्य सभी स्थानों पर वोट मूल रूप से निर्धारित तिथि दो दिसंबर को डाले गए।

 ⁠

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस मामले को लेकर एसईसी के खिलाफ नाराजगी जताई और कहा कि आयोग ने कानून की गलत व्याख्या की है।

इस घटनाक्रम और फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए पटोले ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री फडणवीस ने खुद कहा है कि उन्होंने निर्वाचन आयोग की ऐसी प्रक्रिया पहली बार देखी है और उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे हैरान हैं।’’

पटोले ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री ऐसा कह रहे हैं, तो संविधान के अनुच्छेद-243 के तहत निर्वाचन आयुक्त के खिलाफ महाभियोग लाया जा सकता है। हम इस पर आपका (फडणवीस) समर्थन करते हैं। हम भी ऐसी प्रक्रिया पहली बार देख रहे हैं।’’

भाषा सिम्मी पारुल

पारुल


लेखक के बारे में