इंडिगो की गोवा-लखनऊ उड़ान को वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, सुरक्षित उतरा : एयरलाइन
इंडिगो की गोवा-लखनऊ उड़ान को वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा, सुरक्षित उतरा : एयरलाइन
मुंबई, 17 जून (भाषा) गोवा से लखनऊ जा रहे इंडिगो के एक विमान को खराब मौसम के कारण मंगलवार को वायुमंडलीय विक्षोभ (टर्ब्युलन्स) का सामना करना पड़ा लेकिन पायलट ने विमान को सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचा दिया।
एयरलाइन ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या 6ई 6811 को लखनऊ में सुरक्षित रूप से उतारा गया।
एयरलाइन ने कहा, ‘‘16 जून को उत्तर गोवा से लखनऊ तक इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6811 को पश्चिमी भारत में सक्रिय मानसून के कारण कुछ देर के लिए वायुमंडलीय विक्षोभ का सामना करना पड़ा।’’
उसने कहा कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित विमान के पायलट और चालक दल के सदस्यों ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के वास्ते ‘‘स्थापित प्रोटोकॉल’’ का पालन किया।
पिछले महीने, दिल्ली से 227 यात्रियों के साथ श्रीनगर जा रही इंडिगो की एक उड़ान को अचानक ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा जिसके कारण पायलट ने श्रीनगर में वायु यातायात नियंत्रण को ‘‘आपात स्थिति’’ की सूचना दी।
इस घटना में सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया लेकिन विमान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
भाषा गोला नरेश
नरेश

Facebook



