महाराष्ट्र के पालघर में इस्पात संयंत्र में कामगार पर गिरी लोहे की छड़, मौत
महाराष्ट्र के पालघर में इस्पात संयंत्र में कामगार पर गिरी लोहे की छड़, मौत
पालघर, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक इस्पात विनिर्माण संयंत्र में लोहे की छड़ सिर पर गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सोमवार दोपहर बोईसर इलाके में स्थित संयंत्र में हुई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मजदूर की पहचान परेश रमेश राठौड़ (34) के रूप में हुई है, जिसकी लोहे की छड़ लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
बोईसर थाने के निरीक्षक सुनील जाधव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और फिलहाल दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच जारी है।
भाषा सुमित गोला
गोला

Facebook



