IBC24 Janjatiya Pragya: राहुल गांधी अब तक कितने चुनाव हार चुके हैं? IBC24 के मंच पर पेश किए आंकड़े, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

IBC24 Janjatiya Pragya: राहुल गांधी अब तक कितने चुनाव हार चुके हैं? IBC24 के मंच पर पेश किए आंकड़े, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

IBC24 Janjatiya Pragya: राहुल गांधी अब तक कितने चुनाव हार चुके हैं? IBC24 के मंच पर पेश किए आंकड़े, जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

IBC24 Janjatiya Pragya/Image Source: IBC24

Modified Date: December 4, 2025 / 02:35 pm IST
Published Date: December 2, 2025 7:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश में मोहन सरकार के दो साल पूरे
  • IBC24 महामंथन में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर बड़ा हमला

IBC24 Janjatiya Pragya: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर IBC24 द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम “जनजातीय प्रज्ञा” का आगाज़ आज दोपहर 2 बजे राजधानी भोपाल में हुआ। इस महत्वपूर्ण मंच पर राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं, अब तक की उपलब्धियों, और आगे की कार्ययोजना पर विस्तृत संवाद किया जा रहा है। महामंथन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित प्रदेश की कई बड़ी हस्तियाँ शिरकत कर रही हैं।

चुनाव प्रक्रिया और वोटिंग अनियमितताओं को लेकर उठ रही बहस के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। मिश्रा ने कहा कि वोट चोरी का मुद्दा वास्तविकता नहीं बल्कि राहुल गांधी की रणनीतिक राजनीतिक चाल है। मिश्रा के मुताबिक राहुल गांधी लगातार चुनावी हार का सामना कर रहे हैं और इसी वजह से वह अपने कार्यकर्ताओं को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि वो हार नहीं रहे उन्हें हराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि राहुल गांधी अपनी हार स्वीकार कर लें, तो कांग्रेस में गांधी परिवार के खिलाफ बगावत खड़ी हो सकती है, इसलिए वे वोट चोरी जैसी कहानियों को हवा देते हैं।

 ⁠

IBC24 Janjatiya Pragya:  उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले भी कांग्रेस ने EVM पर सवाल उठाकर चुनाव व्यवस्था और संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश की थी। मिश्रा ने कहा जो बार-बार फेल होता है, वह पूरी परीक्षा प्रणाली पर सवाल उठाता है। यही राहुल गांधी कर रहे हैं। बीजेपी नेता ने दावा किया कि राहुल गांधी अब तक 74 चुनाव हार चुके हैं फिर भी कांग्रेस उन्हें नेता मानती है क्योंकि उनके गुरु दिग्विजय सिंह जैसे नेता उनका समर्थन करते हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह वोटर लिस्ट को लेकर भोपाल में सवाल उठा रहे हैं लेकिन ईरानी मोहल्ले जैसे क्षेत्रों में जहाँ एक कमरे में 108 वोट दर्ज हैं, वहाँ वे कभी नहीं जाते। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस केवल हिंदुओं पर सवाल उठाकर उन्हें “वोट चोर” बताने की कोशिश करती है। मिश्रा ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने कर्नाटक की उस विधानसभा सीट में वोट चोरी का मुद्दा उठाया, जहां 94–98% आबादी हिंदू है और जहां उनकी ही पार्टी की सरकार है। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी पहले “एटम बम” और फिर “हाइड्रोजन बम” फोड़ने जैसी बातें करते हैं, लेकिन तथ्यों को नजरअंदाज करते हैं।

यह भी पढ़ें


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।