जगन ने आंध्र में यूरिया घोटाले का आरोप लगाया; मुख्यमंत्री नायडू ने आपूर्ति का आश्वासन दिया
जगन ने आंध्र में यूरिया घोटाले का आरोप लगाया; मुख्यमंत्री नायडू ने आपूर्ति का आश्वासन दिया
अमरावती, 10 सितंबर (भाषा) युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने बुधवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू पर ‘‘यूरिया की कृत्रिम कमी पैदा करने और ऐसा करके 200 से 250 करोड़ रुपये का घोटाला’’ करने का आरोप लगाया।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जगन ने दावा किया कि पुलिस ने मंगलवार को उनकी पार्टी द्वारा आयोजित प्रदर्शनों में भाग लेने वाले वाईएसआरसीपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी थी।
जगन ने आरोप लगाया, ‘‘यह स्पष्ट है कि उर्वरक की काला बाजारी की जा रही है, जिससे इसकी कमी हो रही है। चंद्रबाबू नायडू इसे बढ़ावा दे रहे हैं और इसमें शामिल हैं जिससे काला बाजार में इसकी बिक्री 200 से 250 करोड़ रुपये के घोटाले में बदल गई है। गलत तरीके से कमाया गया पैसा नेतृत्व में ऊपर से नीचे तक बांटा जा रहा है।’’
उन्होंने यह भी दावा किया कि किसानों को अपर्याप्त समर्थन मूल्य मिलने से वे ‘‘आत्महत्या’’ करने को मजबूर हैं। उन्होंने विभिन्न वस्तुओं की कीमतें गिनाते हुए कहा कि पिछली वाईएसआरसीपी सरकार ने हमेशा कीमतें गिरने पर किसानों की मदद के लिए हस्तक्षेप किया था।
उन्होंने पीपीपी (सार्वजनिक निजी भागीदारी) मॉडल के तहत 10 मेडिकल कॉलेज विकसित करने के फैसले का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि नायडू के शासन में सरकारी संपत्ति ‘‘औने पौने दामों में बेची जा रही है।’’
इन आरोपों का जवाब देते हुए नायडू ने किसानों को आश्वासन दिया कि ‘‘राज्य में किसी को भी यूरिया की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा।’’
अनंतपुर में ‘सुपर सिक्स, सुपर हिट’ बैठक में उन्होंने नकद सहायता, सिंचाई, सब्सिडी और उर्वरक आपूर्ति सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के उपायों पर प्रकाश डाला।
नायडू ने कहा, ‘‘जब भी किसानों को उचित मूल्य नहीं मिला, सरकार ने हस्तक्षेप किया और सुनिश्चित किया कि किसी भी किसान को यूरिया की कमी का सामना न करना पड़े। केवल उतना ही यूरिया इस्तेमाल करें जितनी जरूरत हो। जब मैंने केंद्र से बात की तो उन्होंने तुरंत यूरिया भेज दिया।’’
नायडू ने राज्य में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने में जगन की कोई भूमिका न होने के लिए भी उनकी आलोचना की।
भाषा सुरभि नरेश
नरेश

Facebook



