जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने 164 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने 164 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 07:33 PM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 07:33 PM IST

अमरावती (आंध्र प्रदेश), 23 अप्रैल (भाषा) जनसेना के संस्थापक और अभिनेता पवन कल्याण ने घोषणा की है कि उनके परिवार के पास 164.53 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति है जबकि पिछले चार साल से उनकी आमदनी करीब 60 करोड़ रुपये पर स्थिर है।

चुनाव अधिकारियों के समक्ष दाखिल हलफनामे के मुताबिक, अभिनेता एवं राजनीतिक नेता पर 65.77 करोड़ रुपये की देनदारियां हैं।

कल्याण के परिवार की 46.17 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 118.36 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। उनके परिवार में उनके चार आश्रित बच्चे भी हैं।

उन्होंने 2018-19 के आयकर रिटर्न में 1.10 करोड़ रुपये का घाटा दिखाया है।

कल्याण ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश के पिथापुरम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीट बंटवारे के तहत तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) को 144 विधानसभा और 17 लोकसभा सीट दी गई हैं जबकि भाजपा छह संसदीय और 10 विधानसभा सीट पर उम्मीदवार खड़े करेगी।

समझौते के तहत जनसेना दो लोकसभा व 21 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

हलफनामे के अनुसार, जनसेना प्रमुख के पास 11 वाहन हैं, जिनमें एक हार्ले डेविडसन बाइक और रेंज रोवर शामिल हैं, जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपये से अधिक है।

कल्याण 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं। उनके खिलाफ आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें भड़काऊ भाषण देने और मोटर यान नियमों का उल्लंघन करने का मामला शामिल है।

आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा और 25 लोकसभा सीट के लिए 13 मई को चुनाव होंगे और मतों की गिनती चार जून को होगी।

भाषा

नोमान धीरज

धीरज