Action on Amit Shah Fake Video : अमित शाह के फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक शख्स को किया गिरफ्तार

Ads

Action on Amit Shah's Fake Video : अमित शाह के फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक शख्स को किया गिरफ्तार, पूछताछ में सामने आएगा सच

  •  
  • Publish Date - May 3, 2024 / 07:34 PM IST,
    Updated On - May 3, 2024 / 07:37 PM IST

India News Today Live Update 11 May 2024

Action on Amit Shah’s Fake Video : नई दिल्ली। अमित शाह के एडिटेड वीडियो से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एडिटेड वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। दिल्ली पुलिस ने अमित शाह एडिटेड वीडियो प्रकरण में अरुण रेड्डी नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अरुण रेड्डी स्पिरिट ऑफ कांग्रेस नाम से ट्विटर एकाउंट चला रहा था।

read more : Shivraj Singh Latest Video : ‘चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं’..! बुधनी में दिखा शिवराज सिंह का अनोखा अंदाज, कहा- ‘4 दिन के लिए सभी बन जाओ ‘शिवराज’ 

Action on Amit Shah’s Fake Video : बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बीच दुष्प्रचार करने के मकसद से गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। पुलिस की ओर से इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा IFSO जांच में इस बात का बड़ा खुलासा किया गया था कि अमित शाह का एडिटेड वीडियो सबसे पहले तेलंगाना के आईपी एड्रेस से पोस्ट किया गया था।

 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, गृह मंत्री अमित शाह का आरक्षण को लेकर एक फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस मामले में बीते रविवार को बड़ा एक्शन लिया गया था। फर्जी वीडियो फैलाने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की गई थी। इस फर्जी वीडियो को लेकर ये भ्रम फैलाया जा रहा था कि अमित शाह ने एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण हटाने की बात कही। जबकि वास्तविकता में उन्होंने ऐसा नहीं कहा था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp