जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल ने निजी अस्पताल में एंडोस्कोपी कराने के लिए अदालत से मांगी अनुमति
जेट एयरवेज के संस्थापक गोयल ने निजी अस्पताल में एंडोस्कोपी कराने के लिए अदालत से मांगी अनुमति
मुंबई, 23 जनवरी (भाषा) कथित बैंक ऋण घोटाला से जुड़े धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ने मुंबई स्थित एक निजी अस्पताल में एंडोस्कोपी कराने के लिए विशेष अदालत से मंगलवार को अनुमति मांगी।
विशेष अदालत ने मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बुधवार को उनकी याचिका पर जवाब देने का निर्देश दिया। चार महीने से अधिक समय से जेल में बंद 74 वर्षीय व्यवसायी को इस महीने की शुरुआत में अदालत ने यहां एक निजी अस्पताल में कई चिकित्सा परीक्षण कराने की अनुमति दी थी।
गोयल ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के समक्ष मंगलवार को एक आवेदन दायर किया, जिसमें कहा गया कि उन्हें एंडोस्कोपी से गुजरने की सलाह दी गई है।
एंडोस्कोपी के तहत एक चिकित्सक किसी व्यक्ति के शरीर के अंदरूनी हिस्से की जांच करता है।
अब बंद हो चुकी निजी एयरलाइन के प्रमोटर ने 26 जनवरी को मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल से अस्पताल ले जाने का अनुरोध किया है। फिलहाल वह इसी जेल में हैं।
भाषा संतोष पवनेश
पवनेश

Facebook



