खरगे कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नए पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे
खरगे कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नए पदाधिकारियों के लिए कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे
मुंबई, 10 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई अपने नवनियुक्त पदाधिकारियों के लिए सोमवार से पुणे के पास एक रिजॉर्ट में दो दिवसीय आवासीय कार्यशाला आयोजित करेगी जिसका उद्घाटन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे डिजिटल माध्यम से करेंगे।
पार्टी के एक बयान में कहा गया है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नितला और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल सहित वरिष्ठ नेता इस दो दिवसीय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, कांग्रेस विधायक दल के नेता विजय वडेट्टीवार, विधान परिषद समूह के नेता सतेज पाटिल, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बालासाहेब थोराट और अन्य वरिष्ठ नेता भी कार्यशाला में भाग लेंगे।
कई पैनल चर्चाएं और संवादात्मक सत्र होंगे। बयान में कहा गया कि कार्यशाला के दौरान राज्य कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की भी बैठक होगी।
हाल में, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपनी 387 सदस्यीय समिति की घोषणा की। सपकाल ने इसे यह कहते हुए उचित ठहराया कि यह उन कार्यकर्ताओं को समायोजित करने के लिए आवश्यक था, जो कुछ पूर्व विधायकों के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बावजूद पार्टी के प्रति वफादार रहे हैं।
भाषा खारी सुरभि
सुरभि

Facebook



