लातूर: जाली प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लातूर: जाली प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

लातूर: जाली प्रमाणपत्र बनाने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: January 2, 2026 / 08:28 pm IST
Published Date: January 2, 2026 8:28 pm IST

लातूर, दो जनवरी (भाषा) लातूर जिले में अहमदपुर तहसीलदार के जाली हस्ताक्षर और मुहरों के जरिए जन्म तथा मृत्यु के रिकॉर्ड में हेरफेर करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) अरविंद रायबोले ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आरोपियों ने इसी तरह से 311 फर्जी जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार किए।

उन्होंने कहा, ‘‘एक अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच, आरोपियों ने तहसीलदार के जाली हस्ताक्षर तथा तहसील कार्यालय की नकली मुहरें तैयार करने के बाद इनका उपयोग करके, जन्म और मृत्यु के रिकॉर्ड दर्ज करने के फर्जी आदेश जारी किए, जिससे सरकारी अधिकारियों को धोखा दिया गया।’’

 ⁠

उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार अभिलाष जगताप की शिकायत पर अहमदपुर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और छह आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

इस संबंध में प्रतिक्रिया लेने के मकसद से कई बार कोशिश करने के बावजूद तहसीलदार उज्ज्वला पंगारकर से संपर्क नहीं हो सका।

भाषा यासिर माधव

माधव


लेखक के बारे में