चुनावों को प्रभावित करने का दावा करने वालों से संपर्क करने वाले नेताओं ने कभी शिकायत नहीं की: फडणवीस
चुनावों को प्रभावित करने का दावा करने वालों से संपर्क करने वाले नेताओं ने कभी शिकायत नहीं की: फडणवीस
नागपुर, 10 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य है कि कुछ नेता जो दावा कर रहे हैं कि उनसे चुनावों को प्रभावित करने में मदद की पेशकश करने वाले लोगों ने संपर्क किया था, उन्होंने कभी पुलिस या निर्वाचन आयोग से इस संबंध में शिकायत नहीं की।
उन्होंने इन नेताओं पर कहानियां गढ़ने का आरोप लगाया।
राकांपा (शरद चंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को दावा किया था कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो व्यक्तियों ने उनसे नयी दिल्ली में मुलाकात की थी और 288 में से 160 निर्वाचन क्षेत्रों में विपक्ष की जीत की ‘‘गारंटी’’ दी थी।
पवार के बयान का समर्थन करते हुए शिवसेना (उबाठा) सांसद संजय राउत ने रविवार को दावा किया कि 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले दो लोगों ने उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी और 60-65 मुश्किल सीटों पर ‘‘ईवीएम के जरिए’’ जीत सुनिश्चित करने का वादा किया था।
फडणवीस ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य है कि कुछ लोग चुनावों को प्रभावित करने के लिए नेताओं के पास जाते हैं और वे (नेता) कुछ नहीं करते। वे पुलिस या निर्वाचन आयोग से शिकायत नहीं करते। यह सब कहानियां गढ़ने का खेल है।’’
फडणवीस ने कहा कि जब निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों से पूछा कि वे दिखाएं कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है, तो कोई भी आगे नहीं आया।
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष को ‘महायुति’ सरकार को मिले जनादेश का अपमान करना बंद करना चाहिए।’’
भाषा
देवेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



