नासिक के भोंसला मिलिट्री स्कूल के नजदीक तेंदुआ देखा गया, तलाशी के लिए ड्रोन तैनात
नासिक के भोंसला मिलिट्री स्कूल के नजदीक तेंदुआ देखा गया, तलाशी के लिए ड्रोन तैनात
नासिक, 17 नवंबर (भाषा)महाराष्ट्र के नासिक शहर में स्थित प्रसिद्ध भोंसला मिलिट्री स्कूल और कॉलेज के पास सोमवार को एक तेंदुआ देखा गया जिससे निवासियों में दहशत फैल गई। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि गंगापुर रोड क्षेत्र के महात्मानगर स्थित भोंसला मिलिट्री स्कूल एवं कॉलेज के सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार पूर्वाह्न करीब 10 बजे तेंदुए को देखा।
अधिकारी ने बताया, ‘‘ सुरक्षा कर्मियों ने तेंदुए को भगाने की कोशिश की जिसके बाद वह आसपास की झाड़ियों में कहीं गायब हो गया। वन विभाग और पुलिस कर्मियों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और कुछ देर बाद ड्रोन भी तैनात किए गए। एहतियात के तौर पर स्कूल प्रशासन ने बाकी दिन के लिए छात्रों की छुट्टी घोषित कर दी।’’
संयोग से, शुक्रवार दोपहर संत कबीर नगर, कामगार नगर, पारिजात नगर, वनविहार कॉलोनी, भोंसला मिलिट्री स्कूल के पीछे, महात्मानगर क्षेत्र में एक तेंदुआ देखा गया था।
अधिकारियों के मुताबिक तेंदुए को दो घंटे बाद एक अभियान में पकड़ लिया गया था। इस दौरान वन विभाग के दो कर्मचारियों सहित आठ लोग घायल हो गए थे। हालांकि उस समय कई निवासियों ने दावा किया था कि उन्होंने इलाके में दो तेंदुओं को घात लगाए देखा था।
अधिकारी इस बात की पुष्टि नहीं कर सके कि सोमवार सुबह देखा गया तेंदुआ निवासियों द्वारा बताया जा रहा दूसरा तेंदुआ है या नहीं।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



