लोस चुनाव : नासिक, डिंडोरी सीटों से एमवीए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

लोस चुनाव : नासिक, डिंडोरी सीटों से एमवीए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 05:28 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 05:28 PM IST

नासिक, 29 अप्रैल (भाषा) महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के दो उम्मीदवारों ने सोमवार को महाराष्ट्र में नासिक और डिंडोरी लोकसभा सीटों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

इन दोनों सीट पर लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत 20 मई को मतदान होगा।

शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार पराग राजाभाऊ वाजे ने नासिक सीट से दो नामांकन दाखिल किए और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार भास्कर मुरलीधर भागरे ने डिंडोरी निर्वाचन क्षेत्र से अपना पर्चा दाखिल किया।

वाजे ने नामांकन पत्र दाखिल करने जाते समय एक रैली निकाली, जिसमें कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत मौजूद थे।

नासिक सीट से सैनिक समाज पार्टी की जयश्री महेंद्र पाटिल ने नामांकन दाखिल किया। वंचित बहुजन अघाड़ी उम्मीदवार तथा निर्दलीय के तौर पर देवीदास पीराजी सरकटे ने नामांकन दाखिल किया।

आध्यात्मिक नेता शांतिगिरिजी महाराज ने नासिक सीट से शिवसेना उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। हालांकि पार्टी ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है। शुक्रवार को उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था।

शिवसेना, भाजपा और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के महायुति गठबंधन ने नासिक लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

दोनों सीटों के लिए नामांकन पत्र 3 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे और 6 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 20 मई को होगा।

भाषा

शफीक मनीषा

मनीषा