Pankaj Dheer Passes Away: मशहूर एक्टर का निधन, 68 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, निकितिन धीर को लगाया गले

Pankaj Dheer Passes Away: मशहूर एक्टर का निधन, 68 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, निकितिन धीर को लगाया गले

Pankaj Dheer Passes Away: मशहूर एक्टर का निधन, 68 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, अंतिम दर्शन करने पहुंचे सलमान खान, निकितिन धीर को लगाया गले

Pankaj Dheer Passes Away | Photo Credit: IBC24

Modified Date: October 15, 2025 / 07:41 pm IST
Published Date: October 15, 2025 7:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पंकज धीर ने घर-घर में पहचान बनाई
  • उनका निधन कैंसर के कारण हुआ
  • अंतिम संस्कार में सलमान खान और कई टीवी-फिल्म स्टार्स ने शिरकत की

मुंबई: Pankaj Dheer Passes Away बी आर चोपड़ा के मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण और ‘चंद्रकांता’ में राजा शिवदत्त की भूमिका निभाने के लिए मशहूर टेलीविजन अभिनेता पंकज धीर का कैंसर के चलते 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया। धीर के मित्र और फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ‘पीटीआई- भाषा’ को बताया, ‘आज सुबह कैंसर के कारण उनका निधन हो गया। पिछले कुछ महीनों में उन्हें कई बार अस्पताल जाना पड़ा।’’

Pankaj Dheer Passes Away उनका अंतिम संस्कार आज शाम में किया जाएगा। पंजाब से ताल्लुक रखने वाले धीर ने 1980 के दशक में अभिनेता के रूप में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी और कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं। उन्हें बड़ा ब्रेक 1988 में मिला जब उन्हें महाकाव्य ‘महाभारत’ के छोटे पर्दे पर रूपांतरण में कर्ण की भूमिका मिली। इसके बाद, उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई और उन्होंने ‘सड़क’, ‘सनम बेवफा’ और ‘आशिक आवारा’ जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया।

1994 से 1996 तक, धीर ने टीवी धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में अभिनय किया, जो लेखक देवकी नंदन खत्री के 1888 में लिखे गए इसी नाम के उपन्यास पर आधारित था। उन्होंने काल्पनिक राज्य चुनारगढ़ के राजा शिवदत्त की लोकप्रिय भूमिका निभाई। उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्मों में बॉबी देओल की ‘सोल्जर’, शाहरुख खान की ‘बादशाह’, अक्षय कुमार की ‘अंदाज’, और अजय देवगन की ‘जमीन’ और ‘टार्जन’ शामिल हैं। 2000 के दशक के अंत में, धीर कई धारावाहिकों ‘तीन बहुरानियां’, ‘राजा की आएगी बारात’ और ‘ससुराल सिमर का’ में दिखाई दिए। उनके परिवार में पत्नी अनीता धीर और बेटा निकेतन धीर हैं, जो खुद भी अभिनेता हैं।

 ⁠

पंकज धीर के अंतिम संस्कार में पहुंचे सलमान खान

एक्टर पंकज धीर के अंतिम संस्कार में टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई स्टार्स पहुंच रहे हैं। इस बीच सलमान खान ने भी पंकज धीर को अंतिम विदाई दे दी है। एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सलमान खान गाड़ी से उतरकर सीधे निकितिन धीर के पासे आते हैं और उन्हें गले लगा लेते हैं। भाईजान को पंकज धीर की मौत से तगड़ा झटका लगा है। उनके चेहरे पर दुख साफ नजर आ रहा है।

बता दें कि सलमान खान, पंकज धीर के अंतिम दर्शन कर वापिस लौट गए। सलमान खान का ये वीडियो इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसपर जमकर कमेंट और रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘दिल हो तो भाईजान जैसा।’ दूसरे ने लिखा, ‘सलमान खान किसी के दुख में सबसे पहले पहुंचते हैं।’ मालूम हो कि टीवी का फेमस कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम भी पंकज को अंतिम विदाई देने पहुंचे हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।