महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया

महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने डीजीपी रश्मि शुक्ला के सामने आत्मसमर्पण किया
Modified Date: December 10, 2025 / 01:51 pm IST
Published Date: December 10, 2025 1:51 pm IST

गढ़चिरौली, 10 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला के समक्ष 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों के सिर पर 82 लाख रुपये का इनाम था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक जब नक्सलियों ने डीजीपी के सामने हथियार डाले, तब उनमें से चार ‘वर्दी’ में थे।

पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य सरकार ने उन पर कुल 82 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि गढ़चिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त प्रयासों के कारण इस वर्ष जिले में 112 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

भाषा रवि कांत सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में