महाराष्ट्र : शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र : शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र : शिक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए 14 वर्षीय छात्रा ने आत्महत्या की
Modified Date: January 20, 2023 / 08:40 pm IST
Published Date: January 20, 2023 8:40 pm IST

लातूर, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में 14 वर्षीय एक लड़की ने अपने शिक्षक द्वारा मानसिक प्रताड़ना का हवाला देते हुए कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा की छात्रा ने बुधवार शाम अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली।

उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें पीड़िता ने दावा किया है कि स्कूल के एक पुरुष शिक्षक ने उसे कक्षा में ताने मारकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में