Ladli Behna Yojana Installment Date: बैंक खातों में कल आएगी 15-15 सौ रुपये की राशि.. CM देंगें प्रदेश के 1.26 करोड़ बहनों को बड़ी सौगात

Ladli Behna Yojana Installment Date: खजुराहो प्रवास के दौरान, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल सांस्कृतिक विरासत को जानने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी करेंगे। इसमें आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी, महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण, पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं रनेह फॉल का भ्रमण शामिल है।

Ladli Behna Yojana Installment Date: बैंक खातों में कल आएगी 15-15 सौ रुपये की राशि.. CM देंगें प्रदेश के 1.26 करोड़ बहनों को बड़ी सौगात

Ladli Behna Yojana Installment Date || Image- Social Media File

Modified Date: December 8, 2025 / 09:02 am IST
Published Date: December 8, 2025 9:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • खजुराहो में दो दिवसीय सरकारी प्रवास
  • लाड़ली बहना सम्मेलन में राशि अंतरण
  • 29 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन

Ladli Behna Yojana Installment Date: भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने संपूर्ण मंत्रिमंडल के साथ आज और कल (8 और 9 दिसंबर) तक खजुराहो में रहेंगे, जहाँ से सरकार का कामकाज संचालित होगा। इस दौरान कैबिनेट बैठक के साथ-साथ विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा और बड़े विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी। सोमवार (8 दिसंबर) को मुख्यमंत्री डॉ. यादव महत्वपूर्ण विभागीय समीक्षाओं की शुरुआत करेंगे। जिन मुख्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी, उनमें शामिल हैं— खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, राजस्व, नगरीय विकास एवं आवास, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण और खनिज विभाग।

Ladli Behna Yojana Amount Check: कैबिनेट बैठक, सीसीआईपी और लाड़ली बहना सम्मेलन

मंगलवार (9 दिसंबर) को मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें प्रदेश हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इसके अलावा, सीसीआईपी की बैठक और लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दो वर्षों में हुए कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी। इसी दिन मुख्यमंत्री डॉ. यादव छतरपुर जिले के राजनगर (सती की मढ़िया) में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में दिसंबर माह की राशि का अंतरण करेंगे और बहनों के साथ सीधा संवाद भी करेंगे। सम्मेलन स्थल पर विकास पर केंद्रित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

Ladli Behna Yojana Latest News and Updates: विरासत स्थलों का भ्रमण और विकास कार्यों का लोकार्पण

Ladli Behna Yojana Installment Date: अपने खजुराहो प्रवास के दौरान, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल सांस्कृतिक विरासत को जानने के उद्देश्य से विभिन्न स्थानों का भ्रमण भी करेंगे। इसमें आदिवर्त संग्रहालय का भ्रमण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भागीदारी, महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति का अनावरण, पन्ना टाइगर रिजर्व, कुटनी रिसॉर्ट डैम एवं रनेह फॉल का भ्रमण शामिल है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में कुल ₹27055 लाख के 9 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और ₹24010 लाख के 20 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।

 ⁠

इन्हें भी पढ़ें:-  


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown