महाराष्ट्र के नासिक में बस और टैंकर की भिड़ंत, 28 घायल

महाराष्ट्र के नासिक में बस और टैंकर की भिड़ंत, 28 घायल

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 09:37 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 09:37 PM IST

नासिक, 26 मई (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में रविवार को राज्य परिवहन निगम की बस के एक टैंकर से टकरा जाने की घटना में कम से कम 28 लोग घायल हो गये। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बस ठाणे जिले के कल्याण से नासिक जिले के चालीसगांव जा रही थी, इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।

अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना में 26 यात्री और बस के चालक तथा सह चालक घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि सभी 28 घायलों को पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया है।

भाषा रंजन नरेश

नरेश