महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पंजाब में मोदी ने की नौटंकी, प्रधानमंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा

पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमलावर है। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इसको लेकर विवादित बयान दे डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे पीएम मोदी की नौटंकी करार दिया है

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बोले- पंजाब में मोदी ने की नौटंकी, प्रधानमंत्री को दे देना चाहिए इस्तीफा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: January 6, 2022 5:14 pm IST

Prime Minister should resign

मुंबई। पंजाब दौरे पर पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा चरणजीत सिंह चन्नी सरकार पर हमलावर है। वहीं महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने इसको लेकर विवादित बयान दे डाला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इसे पीएम मोदी की नौटंकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने पीएम मोदी को उनकी सही जगह दिखाई है।

ये भी पढ़ें: Indore Corona Update : तेजी से बढ़ रहा कोरोना | पिछले 3 दिनों में मिले 968 पॉजिटिव

दरअसल 5 जनवरी की दोपहर को पंजाब के बठिंडा से हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक फिरोजपुर के रास्ते में एक फ्लाईओवर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाहन 15-20 मिनट तक खड़ा रहा। इस दौरान उनके काफिले के सामने प्रदर्शनकारी आ गये। जिसकी वजह से पीएम मोदी अपने कार्यक्रम में शामिल हुए बिना वापस दिल्ली लौट गये।

 ⁠

ये भी पढ़ें: अगर जान को खतरा होना पता था तो गए क्यों.. पीएम मोदी सुरक्षा के बहाने कर रहे राजनीति- सीएम बघेल

इसको लेकर भाजपा पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगा रही है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा कि यह सब पीएम मोदी की नौटंकी है। कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एसपीजी द्वारा तय किये गये रूट से पीएम को जाना था। लेकिन कार्यक्रम में खाली कुर्सियां देखने के बाद उन्होंने अपनी नौटंकी चालू कर दी। जो उनकी आदत है। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। पटोले ने कहा कि अब भाजपा इस मामले में सहानुभूति लेने का काम कर रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com