महाराष्ट्र: व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में चार लोग गिरफ्तार
Modified Date: August 13, 2025 / 10:14 pm IST
Published Date: August 13, 2025 10:14 pm IST

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के जलगांव जिले में 20 वर्षीय एक युवक को एक लड़की से बात करते देख 10 लोगों द्वारा उसकी पीट-पीटकर कथित तौर पर हत्या करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने संदेह जताया कि पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे सुलेमान खान की हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई।

उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों को एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

 ⁠

पुलिस अपराध के मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में जुटी है।

बेटावाड़ खुर्द गांव का निवासी सुलेमान खान सोमवार को पुलिस भर्ती परीक्षा का फॉर्म भरने जामनेर गया था।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुलेमान एक कैफे में एक लड़की से बात कर रहा था कि तभी दस लोग उससे भिड़ गए और उसकी पिटाई शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने खान को अपने साथ गांव चलने के लिए मजबूर किया और बस स्टैंड पर उसकी लाठियों और लोहे की रॉड से पिटाई की।

अधिकारी ने बताया कि जब खान के परिवार के सदस्यों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्हें भी पीटा गया।

उन्होंने बताया कि खान को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि इस घटना से जामनेर में तनाव की स्थिति बन गयी, जिस कारण संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

खान के रिश्तेदार और स्थानीय लोग सोमवार रात जामनेर थाने के बाहर इकट्ठा हुए और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत अपहरण, दंगा और हत्या का मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया, “प्रथम दृष्टया, दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश इस घटना का कारण प्रतीत होती है। हम विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रहे हैं।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन


लेखक के बारे में