महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर हिंसा के दो दिन बाद विधायकों के लिए रात्रिभोज आयोजित किया: कांग्रेस |

महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर हिंसा के दो दिन बाद विधायकों के लिए रात्रिभोज आयोजित किया: कांग्रेस

महाराष्ट्र सरकार ने नागपुर हिंसा के दो दिन बाद विधायकों के लिए रात्रिभोज आयोजित किया: कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: March 20, 2025 / 12:12 AM IST
,
Published Date: March 20, 2025 12:12 am IST

मुंबई, 19 मार्च (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने नागपुर शहर में हिंसा के दो दिन बाद निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज पार्टियों का आयोजन करने के लिए बुधवार को राज्य सरकार की आलोचना की।

सपकाल ने कहा कि राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारियों ने बुधवार को विधानमंडल परिसर के लॉन में निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया, जबकि सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के लिए भड़काऊ भाषण देने वाले एक मंत्री बृहस्पतिवार को निर्वाचित सदस्यों के लिए एक पार्टी का आयोजन करेंगे।

कांग्रेस नेता ने मंत्री नितेश राणे, विधान परिषद के सभापति राम शिंदे और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दिए गए निमंत्रण को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित मुगल बादशाह औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान आयत वाली चादर जलाए जाने की अफवाहों के बीच हिंसक भीड़ ने सोमवार रात को मध्य नागपुर के कई इलाकों में हिंसा और आगजनी की।

भाषा

धीरज पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)