महाराष्ट्र: कारापाल और उनके सहकर्मी पर दो विचाराधीन कैदियों ने किया हमला

महाराष्ट्र: कारापाल और उनके सहकर्मी पर दो विचाराधीन कैदियों ने किया हमला

  •  
  • Publish Date - September 11, 2021 / 05:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

ठाणे, 11 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण स्थित आधारवाड़ी जेल में दो विचाराधीन कैदियों ने एक कारापाल और उनके सहयोगी पर धारदार हथियारों से हमला किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना इस सप्ताह की शुरुआत में हुई और इस संबंध में खड़कपाड़ा पुलिस थाने में दोनों कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कैदियों की पहचान मोहम्मद अल्ताफ उर्फ मफताब खालिद शेख और अंकित महेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को इस घटना में चोट पहुंची है । पुलिस में शिकायत में कारापाल आनंद पंसारे ने कहा कि बुधवार को जब वह ड्यूटी पर थे तो उन्होंने विचाराधीन कैदी को एक ऐसी कोठरी से बाहर आते देखा, जहां उसे होने की अनुमति नहीं थी। वह जब अल्ताफ से इस बारे में पूछ ही रहे थे कि दूसरे कैदी ने ब्लेड से उन पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं जेल में तैनात सिपाही भाउसाहेब गांजवे उन्हें बचाने आए तो दोनों ने उन पर भी ब्लेड और कटर से हमला कर दिया।

भाषा स्नेहा उमा

उमा