महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: फडणवीस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, जहां भी संभव हो गठबंधन करें
महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव: फडणवीस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, जहां भी संभव हो गठबंधन करें
मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा है कि आगामी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए जहां भी संभव हो गठबंधन करें और जहां यह संभव न हो, वहां दोस्ताना मुकाबला सुनिश्चित करें।
फडणवीस ने एक समीक्षा बैठक के दौरान कोंकण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘अगर गठबंधन नहीं भी होता है, तो सहयोगी दलों के उम्मीदवारों की कोई तीखी आलोचना नहीं होनी चाहिए।’’
भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग ने अब तक स्थानीय निकायों और नगर निगमों के बहुप्रतीक्षित चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप

Facebook



