महाराष्ट्र: खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर नासिक के कारोबारी से एक करोड़ रुपये ऐंठने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र: खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर नासिक के कारोबारी से एक करोड़ रुपये ऐंठने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र: खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर नासिक के कारोबारी से एक करोड़ रुपये ऐंठने वाला गिरफ्तार
Modified Date: October 28, 2024 / 04:53 pm IST
Published Date: October 28, 2024 4:53 pm IST

नासिक, 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नासिक जिले में खुद को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) का अधिकारी बताकर एक करोबारी से एक करोड़ रुपये ऐंठने के आरोप में 37 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी गौरव आर मिश्रा कथित तौर पर पुलिस की वर्दी पहनता था, लालबत्ती वाली गाड़ी में घूमता था और उसने भारतीय रेलवे बोर्ड में महानिरीक्षक का फर्जी पहचान पत्र भी बनवाया हुआ था।

वर्ष 2008 में आरोपी का शिकायतकर्ता से परिचय हुआ और आरोपी ने उसका विश्वास जीता। एक अधिकारी ने बताया कि उसने कारोबारी को रेलवे का ठेका दिलाने का झांसा दिया और एक करोड़ रुपये ऐंठ लिए।

 ⁠

जब शिकायतकर्ता को एहसास हुआ कि मिश्रा ने उसे धोखा दिया है तो उसने अपने रुपये वापस मांगे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने 13 अक्टूबर को शिकायतकर्ता को एक होटल में बुलाया और पिस्तौल दिखाकर धमकाया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी हर माह पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा और उसने पुलिस विभाग में अपनी पहुंच की धौंस दिखाकर शिकायतकर्ता के खिलाफ दुष्कर्म का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि रविवार को दर्ज शिकायत के आधार पर मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में