महाराष्ट्र: कद्दू लेकर विस पहुंचे विपक्षी सदस्य, सरकार पर लगाया जनता के मुद्दों की अनदेखी का आरोप
महाराष्ट्र: कद्दू लेकर विस पहुंचे विपक्षी सदस्य, सरकार पर लगाया जनता के मुद्दों की अनदेखी का आरोप
मुंबई, 17 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में विपक्षी दलों के विधानमंडल सदस्य बृहस्पतिवार को विधान भवन परिसर में विरोध स्वरूप कद्दू लेकर आए और आरोप लगाया कि मौजूदा सत्र के दौरान सरकार की ओर से लोगों को कुछ नहीं मिला है।
उन्होंने कद्दू को कुछ न मिलने के प्रतीक के तौर पर इस्तेमाल करते हुए नारे लगाए।
विधानमंडल सदस्यों ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों, आदिवासियों, छात्रों, शिक्षकों, आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता) कार्यकर्ताओं और मिल श्रमिकों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के मुद्दों की अनदेखी कर रही है।
उन्होंने सत्तारूढ़ गठबंधन पर जनता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर काम करने में विफल रहने का आरोप लगाया।
कांग्रेस के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सतेज पाटिल, अभिजीत वंजारी और शिवसेना विधायक सिद्धार्थ खरात और वरुण सरदेसाई प्रदर्शनकारियों में शामिल थे।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश

Facebook



