महाराष्ट्र : किसानों की फसल को नुकसान को लेकर विपक्षी विधायकों का विधानसभा से बहिर्गमन |

महाराष्ट्र : किसानों की फसल को नुकसान को लेकर विपक्षी विधायकों का विधानसभा से बहिर्गमन

महाराष्ट्र : किसानों की फसल को नुकसान को लेकर विपक्षी विधायकों का विधानसभा से बहिर्गमन

:   Modified Date:  March 20, 2023 / 12:28 PM IST, Published Date : March 20, 2023/12:28 pm IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दलों के विधायकों ने बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान समेत किसानों के मुद्दों पर विधानसभा में राज्य सरकार के ”असंतोषजनक” जवाब पर विरोध जताते हुए सोमवार को सदन से बहिर्गमन किया।

विधानसभा की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होने पर विपक्षी दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने कहा कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले दिनों हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘सरकारी अधिकारियों ने ‘क्षति आकलन रिपोर्ट’ या ‘पंचनामे’ पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया है और राज्य सरकार इस मुद्दे को हल करने के लिए ठोस कदम नहीं उठा रही है।’

महाराष्ट्र के राजस्व और पशुपालन मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने कहा, ‘हमने अधिकारियों से एक सर्वेक्षण करने के लिए कहा है। हम सुनिश्चित करेंगे कि ‘क्षति आकलन रिपोर्ट’ को अंतिम रूप दिया जाए और अधिकारियों द्वारा इस पर हस्ताक्षर किए जाएं। फसल गंवाने वाले किसानों का विवरण मिल जाने के बाद हम उन्हें कुछ सहायता प्रदान करेंगे।’

बहरहाल, पवार और विपक्ष के अन्य विधायकों ने सरकार के जवाब को ‘असंतोषजनक’ बताते हुए विधानसभा से बहिर्गमन किया।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers