महाराष्ट्र में विद्युत संयंत्र में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

महाराष्ट्र में विद्युत संयंत्र में आग लगी, कोई जख्मी नहीं

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नागपुर, आठ दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर के पास स्थित खापरखेड़ा थर्मल पावर स्टेशन (केटीपीएस) में बुधवार दोपहर को भीषण आग लग गई, जिससे बिजली उत्पादन प्रभावित हुआ है, लेकिन किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इसका संचालन एक सरकारी कंपनी करती है।

केटीपीएस के मुख्य अभियंता राजू घुगे ने बताया कि आग में कोयले की आपूर्ति करने वाला कन्वेयर बेल्ट क्षतिग्रस्त हो गया जिससे महाराष्ट्र राज्य ऊर्जा उत्पादन कंपनी लिमिटिड (महाजेनको) को 210 मेगावॉट क्षमता वाले चार बिजली उत्पादन संयंत्रों को बंद करना पड़ा।

अधिकारी ने कहा कि आग दोपहर तीन बजकर करीब 25 मिनट पर कन्वेयर बेल्ट में लगी। उन्होंने बताया कि भीषण आग की वजह से कन्वेयर बेल्ट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और परिसर में धुआं छा गया।

घुगे ने बताया कि संयंत्र में काम कर रहे कर्मी तेज़ी से वहां से निकले और अधिकारियों ने दमकल विभाग को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि कराडी थर्मल पॉवर स्टेशन और अन्य स्थानों से दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और दमकल कर्मियों ने एक घंटे के अंदर ही आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने की घटना में कई हताहत नहीं हुआ है और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश