महाराष्ट्र: कुख्यात अपराधी की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
महाराष्ट्र: कुख्यात अपराधी की हत्या के मामले में तीन लोग गिरफ्तार
नागपुर, 17 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 28 वर्षीय एक अपराधी की उसके प्रतिद्वंदी गुट द्वारा हत्या किये जाने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार मध्यरात्रि शाहू गार्डन क्षेत्र के पास शराब के नशे में हुए झगड़े के बाद हुई।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान कार्तिक चौबे के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया कि चौबे पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक, शराब के नशे में हुई कहासुनी ने हिंसक झगड़े का रूप ले लिया और चौबे ने रोशन गायकवाड़ नाम के एक व्यक्ति के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी।
पुलिस ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में गायकवाड़ और उसके साथियों ने चौबे के गले और पेट पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा शुभम जितेंद्र
जितेंद्र

Facebook



