महाराष्ट्र : नागपुर जिले में बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं की मौत

महाराष्ट्र : नागपुर जिले में बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं की मौत

महाराष्ट्र : नागपुर जिले में बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: October 5, 2021 10:34 pm IST

नागपुर, पांच अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र में नागपुर जिले के एक गांव में मंगलवार को सूखने के लिए कपड़े डालने के दौरान एक तार के संपर्क में आने पर बिजली का करंट लगने से दो महिलाओं की मौत हो गयी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा नागपुर शहर से करीब 40 किलोमीटर कालमेश्वर में हुआ। अलका निरंजन वेरूलकर (42) लोहे के एक तार पर कपड़े सूखने के लिए डाल रही थी और यह तार बिजली के संपर्क में आ गया।

उन्होंने बताया कि महिला ने शोर मचाया जिसपर उसकी रिश्तेदार मंजू पुरूषोत्तम वेरूलकर (55) उसे बचाने आयी लेकिन इस बीच उसे भी बिजली का झटका लगा।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी और करीब एक घंटे बाद जब कोई पड़ोसी आया तो उसने दोनों को मृत पाया। इस संबंध में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा राजकुमार माधव

माधव


लेखक के बारे में