महाराष्ट्र: रायगढ़ में एक रसायन कारखाने में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत और चार घायल |

महाराष्ट्र: रायगढ़ में एक रसायन कारखाने में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत और चार घायल

महाराष्ट्र: रायगढ़ में एक रसायन कारखाने में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत और चार घायल

:   Modified Date:  September 12, 2024 / 02:44 PM IST, Published Date : September 12, 2024/2:44 pm IST

मुंबई, 12 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक रसायन कारखाने में विस्फोट होने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई से 110 किलोमीटर दूर रोहा कस्बे के धातव एमआईडीसी स्थित ‘साधना नाइट्रो केम लिमिटेड’ कारखाने में पूर्वाह्न करीब 11.15 बजे विस्फोट हुआ था।

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घर्गे ने बताया, ”रासायनिक संयंत्र के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ था।”

उन्होंने बताया कि भंडारण टैंक में विस्फोट होने से उस वक्त वहां काम कर रहे दो कर्मचारियों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए।

घर्गे ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल पर तलाश एवं बचाव अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घटनास्थल पर अभियान जारी है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)