रायगढ़ में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का जारी किया आदेश
रायगढ़ में भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात, जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का जारी किया आदेश! Maharashtra Weather Update
8 july tak band rahenge pradesh ke school
रायगढ़: Maharashtra Weather Update प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते दिनों भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 27 लोगों की मौत हो गई थी और 57 लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जिसके बाद जिला कलेक्टर ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है।
Maharashtra Weather Update मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने रायगढ़ सहित महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। IMD ने भारी बारिश को देखते हुए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर ने पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है।
Read More: राजधानी को फिर सताने लगा डर, खतरे के निशान से काफी ऊपर पहुंचा जलस्तर, आवाजाही पर लगी रोक
बता दें कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी में बुधवार को हुए भूस्खलन में 23 जुलाई को खोज और बचाव अभियान जारी है। एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री उदय सामंत ने कहा, ‘भूस्खलन स्थल पर भीड़ लगाने पर रोक है और लोगों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए धारा 144 (दंड प्रक्रिया संहिता) लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गांव में 228 लोग थे, जिनमें से 57 का पता नहीं चल पाया है, जबकि 27 के शव बरामद कर लिए गए हैं। गांव के 43 परिवारों में से 41 परिवारों, जिनमें 144 लोग शामिल हैं, को एक मंदिर में आश्रय प्रदान किया गया है।
भारी बारिश को देखते हुए रायगढ़ में आज सभी स्कूल बंद रहेंगे। IMD ने रायगढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है: जिला कलेक्टर योगेश म्हासे, महाराष्ट्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023

Facebook


