कोकीन के 74 कैप्सूल की तस्करी की कोशिश कर रहा व्यक्ति मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार |

कोकीन के 74 कैप्सूल की तस्करी की कोशिश कर रहा व्यक्ति मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार

कोकीन के 74 कैप्सूल की तस्करी की कोशिश कर रहा व्यक्ति मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार

:   Modified Date:  April 1, 2024 / 09:46 AM IST, Published Date : April 1, 2024/9:46 am IST

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने सिएरा लियोन के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो कोकीन के 74 कैप्सूल निगलकर उनकी तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, जब्त किये गये कैप्सूल की कीमत 11 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया कि शनिवार को यहां सरकारी जे जे अस्पताल में चिकित्सकों ने ये कैप्सूल व्यक्ति के शरीर से निकाले।

उन्होंने बताया कि जब्त किये गये मादक पदार्थ का भार 1,108 ग्राम है।

तस्करी रोधी एजेंसी ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि विशिष्ट सूचना के आधार पर व्यक्ति को 28 मार्च को यहां मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डीआरआई की एक टीम ने पकड़ लिया।

बयान के मुताबिक, पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने डीआरआई अधिकारियों को बताया कि कोकीन के कैप्सूल को भारत लाने के प्रयास में उसने इन प्रतिबंधित मादक पदार्थ को निगल लिया था।

अधिकारी ने बताया कि अदालत से आदेश प्राप्त होने के बाद आरोपी को जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की एक टीम ने उसके पेट से कोकीन के 74 कैप्सूल निकाले।

डीआरआई ने एक बयान में बताया कि व्यक्ति को स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा जितेंद्र सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers