मालिक पर चाकू से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार
मालिक पर चाकू से हमला करने वाला युवक गिरफ्तार
ठाणे, छह जनवरी (भाषा) ठाणे जिले के भायंदर इलाके में काम से संबंधित विवाद को लेकर अपने मालिक की चाकू मारकर हत्या करने के प्रयास के आरोप में गुन्हा अन्वेषण विभाग ने उत्तर प्रदेश के 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान तुषार दुबे के रूप में हुई है। वह पिछले साल 11 दिसंबर को ‘वेडिंग स्टेज डेकोरेटर’ (शादी का स्टेज सजाने वाले) दशरथ शर्मा (27) पर कथित तौर पर हमला करने के बाद जौनपुर भाग गया था।
मीरा भायंदर वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने बताया कि दुबे छिपा हुआ था और अपना ठिकाना बदलकर गिरफ्तारी से बच रहा था।
उन्होंने पत्रकारों को बताया, “विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुन्हा अन्वेषण विभाग, सेल-1 की एक टीम ने जौनपुर जिले में उसका पता लगाया।”
बल्लाल ने बताया कि पुलिस ने एक जनवरी को जौनपुर अदालत से उसकी ट्रांजिट रिमांड हासिल की और मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए उसे नवघर पुलिस को सौंप दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
प्रचेता नरेश
नरेश

Facebook


