कार के किराए को लेकर विवाद में व्यक्ति की हत्या, दो घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार

कार के किराए को लेकर विवाद में व्यक्ति की हत्या, दो घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार

कार के किराए को लेकर विवाद में व्यक्ति की हत्या, दो घंटे के भीतर तीन आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: January 31, 2026 / 04:38 pm IST
Published Date: January 31, 2026 4:38 pm IST

ठाणे, 31 जनवरी (भाषा) ठाणे जिले के शिल फाटा इलाके में एक व्यक्ति की हत्या के दो घंटे के भीतर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि आरोपियों द्वारा अगवा किए गए एक व्यक्ति को भी मुक्त करा लिया गया। पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

शिल दैघर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अमन शेख की 29 जनवरी को हत्या कर दी गई थी। यह हत्या उसके दोस्त मोहम्मद फैसल मतिउल्लाह शेख द्वारा कार किराये पर लेने से जुड़े एक वित्तीय विवाद को लेकर की गई।

उन्होंने बताया, ‘मतिउल्लाह ने सैफ खान से कार किराए पर ली थी, लेकिन दोनों के बीच सैफ खान को दिए जाने वाले किराए को लेकर विवाद हो गया। विवाद सुलझाने के लिए खान ने उसे एक होटल के पास बुलाया। खान अपने दो साथियों के साथ आया, जबकि मतिउल्लाह भी अमन समेत कुछ दोस्तों के साथ आया। दोनों समूहों के बीच बातचीत के दौरान खान और उसके साथियों ने अमन की चाकू मारकर हत्या कर दी।’

अधिकारी ने बताया, ‘खान और दो अन्य आरोपियों ने मतिउल्लाह का अपहरण किया और मौके से फरार हो गए। जांच में पता चला कि आरोपी देसाई गांव में मौजूद हैं। हत्या के दो घंटे के भीतर ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामले की जांच जारी है।’

भाषा शुभम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में