माओवादी दंपति ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया

माओवादी दंपति ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया

माओवादी दंपति ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी के समक्ष आत्मसमर्पण किया
Modified Date: July 26, 2025 / 08:02 pm IST
Published Date: July 26, 2025 8:02 pm IST

अमरावती, 26 जुलाई (भाषा) माओवादी दंपति जे नागराजू और एम ज्योतिश्वरी ने शनिवार को आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हरीश कुमार गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि नागराजू को कमलेश के नाम से भी जाना जाता है और वह करीब 34 वर्षों से माओवादी के तौर पर सक्रिय था। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि नागराजू पूर्वी बस्तर संभाग समिति का प्रभारी था।

गुप्ता ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘माओवादी जे नागराजू और उसकी पत्नी एम ज्योतिश्वरी ने आत्मसमर्पण कर दिया है।’

 ⁠

डीजीपी के अनुसार, दंपति माओवादी पार्टी और उसकी केंद्रीय समिति की नीतियों की विफलताओं से निराश थे।

गुप्ता ने बताया कि नागराजू और ज्योतिश्वरी छत्तीसगढ़ में माओवादियों के रूप में सक्रिय रहे थे। उन्होंने बताया कि नागराजू पर 20 लाख रुपये और ज्योतिश्वरी पर पांच लाख रुपये का इनाम था।

डीजीपी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले दंपति को तत्काल राहत देते हुए 20-20 हज़ार रुपये का चेक सौंपा गया।

गुप्ता ने साथ ही बताया कि अल्लूरी सीतारामराजू जिला पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर हथियारों का एक जखीरा जब्त किया है।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में