गुजरात में मेफेड्रोन बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 1026 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त

गुजरात में मेफेड्रोन बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़, 1026 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) मुंबई पुलिस ने गुजरात में मादक पदार्थ मेफेड्रोन बनाने वाली एक इकाई का भंडाफोड़ करते हुये 500 किलोग्राम प्रतिबंधित पदार्थ बरामद किया है जिसकी कीमत 1026 करोड़ रुपये आंकी गयी है । पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस के मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ (एएनसी) की वर्ली शाखा ने गुजरात के अंकलेश्वर शहर के एक निर्माण इकाई पर 13 अगस्त को छापेमारी की और वहां से 513 किलोग्राम सिंथेटिक ड्रग जब्त किया।

उन्होंने बताया कि एएनसी के दल ने निर्माण इकाई के मालिक गिरिराज दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि गिरिराज रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश