नवी मुंबई में 50 लाख रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

नवी मुंबई में 50 लाख रुपये मूल्य की ‘मेफेड्रोन’ बरामद, एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 12:46 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 12:46 PM IST

ठाणे, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के नवी मुंबई में 28 वर्षीय व्यक्ति के पास से 50 लाख रुपये मूल्य की 500 ग्राम मेफेड्रोन (एक प्रतिबंधित मादक पदार्थ) मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

नवी मुंबई पुलिस के मादक पदार्थ रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) ने खुफिया सूचनाओं पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा, जिसकी पहचान अरशद करार खान के रूप में हुई है। वह बुधवार शाम तलोजा में कलंबोली-शिलफाटा रोड पर एक पुल के पास पकड़ा गया।

तलोजा थाने के अधिकारी ने कहा कि ठाणे जिले के डोंबिवली इलाके में खोनी गांव के रहने वाले आरोपी के पास से 500 ग्राम मेफेड्रोन बरामद की गई।

पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि प्रतिबंधित मादक पदार्थ का कहां से आया और इसे किसे बेचा जाना था।

भाषा प्रीति सिम्मी जोहेब

जोहेब