मनसे परिवहन यूनियन ने एमएसआरटीसी के विलय की मांग का किया समर्थन
मनसे परिवहन यूनियन ने एमएसआरटीसी के विलय की मांग का किया समर्थन
ठाणे, चार दिसंबर (भाषा) मनसे की परिवहन मजदूरों की यूनियन ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण राज्य परिवहन कामगार सेना’ के अध्यक्ष हरी माली ने एमएसआरटीसी का राज्य सरकार के साथ विलय किए जाने की मांग का समर्थन किया है।
नकदी की समस्या से जूझ रहे महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारी विलय की मांग को लेकर एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं।
माली ने महाराष्ट्र के मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक समिति को शुक्रवार को सौंपे ज्ञापन में कहा कि विलय की मांग न्यायोचित है। यह समिति कर्मचारियों की मांगों का अध्ययन कर रही है।
उन्होंने कहा कि एमएसआरटीसी के ‘‘कुप्रबंधन’’ से सरकारी बस सेवा की यह हालत हुई है। माली को समिति के समक्ष अपने विचार रखने के लिए बुलाया गया था।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप

Facebook



