‘मातृ दिवस’ की तरह ‘पत्नी दिवस’ भी मनाया जाना चाहिए’, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की मांग

'मातृ दिवस' की तरह 'पत्नी दिवस' भी मनाया जाना चाहिए' : Modi Govt minister Ramdas Athawale demands to celebrate wife's day

‘मातृ दिवस’ की तरह ‘पत्नी दिवस’ भी मनाया जाना चाहिए’, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 pm IST
Published Date: May 15, 2022 7:24 pm IST

मुंबई : केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ‘मातृ दिवस’ की तरह ‘पत्नी दिवस’ भी मनाये जाने की रविवार को मांग की। महाराष्ट्र के सांगली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा, ”एक मां जन्म देती है, जबकि एक पत्नी अच्छे और बुरे समय में अपने पति के साथ खड़ी रहती है।” केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री ने कहा, ”हर सफल पुरुष के पीछे एक महिला होती है। हमें पत्नी दिवस मनाना चाहिए।”

Read more : Big Dady of SUV! Mahindra Scorpio नए नाम और नए ​फीचर्स के साथ होगी लॉन्च! जानिए किस दिन आएगी मार्केट में

इसलिए मनाया जाता है मदर्स डे

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। मदर्स डे मनाने की शुरुआत एना जार्विस नाम की एक अमेरिकी महिला ने की थी। एना अपनी मां को आदर्श मानती थीं और उनसे बहुत प्यार करती थीं। जब एना की मां की निधन हुआ तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला करते हुए अपनी मां के नाम अपना जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाने की शुरुआत की।

 ⁠

 

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।