मोदी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, जनता ने उन्हें नकार दिया है : संजय राउत

मोदी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, जनता ने उन्हें नकार दिया है : संजय राउत

मोदी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए, जनता ने उन्हें नकार दिया है : संजय राउत
Modified Date: June 4, 2024 / 07:57 pm IST
Published Date: June 4, 2024 5:32 pm IST

मुंबई, चार जून (भाषा) शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकसभा चुनाव परिणाम में हार स्वीकार कर लेनी चाहिए क्योंकि लोगों ने उनकी सरकार को खारिज कर दिया है।

राउत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को लोकसभा चुनाव में 240 से कम सीट मिलेंगी।

राउत ने कहा, ‘‘हमने महाराष्ट्र में नरेन्द्र मोदी को रोक दिया है। नरेन्द्र मोदी को हार स्वीकार कर लेनी चाहिए क्योंकि लोगों ने उनकी सरकार को नकार दिया है। ’’

 ⁠

निर्वाचन आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भाजपा 222 सीट पर आगे चल रही है जबकि 21 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है।

वहीं, कांग्रेस के नेतृत्व वाला ‘इंडिया’ गठबंधन 200 से अधिक सीट पर आगे चल रहा है।

भाषा रवि कांत अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।