मुंबई: बीएमसी ने रेलवे को नोटिस जारी कर बड़े आकार के होर्डिंग हटाने को कहा

मुंबई: बीएमसी ने रेलवे को नोटिस जारी कर बड़े आकार के होर्डिंग हटाने को कहा

  •  
  • Publish Date - May 15, 2024 / 10:29 PM IST,
    Updated On - May 15, 2024 / 10:29 PM IST

मुंबई, 15 मई (भाषा) मुंबई में होर्डिंग गिरने की घटना के मद्देनजर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे को नोटिस जारी कर उनकी जमीन पर लगे बड़े आकार के होर्डिंग हटाने को कहा है।

मुंबई के स्थानीय निकाय ने बुधवार शाम जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि 40 गुणा 40 फुट से बड़े आकार वाले होर्डिंग को हटाने के लिए आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 30 (2) (वी) के तहत दोनों जोनल रेलवे के अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘मुंबई के तटीय क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थिति, उसके मौसम और हवा की स्थिति को देखते हुए स्थानीय निकाय ने 40 गुणा 40 फुट से बड़े आकार के होर्डिंग लगाने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया है।’’

आंधी और बेमौसम बारिश के दौरान सोमवार को घाटकोपर में एक पेट्रोल पंप पर 100 फुट लंबा अवैध होर्डिंग गिरने से कम से कम 14 लोगों की जान चली गई और 74 लोग घायल हो गए।

भाषा

खारी माधव

माधव