मुंबई में चिकित्सक की मौत का मामला: मंत्री के गिरफ्तार निजी सहायक को एसआईटी ने हिरासत में लिया
मुंबई में चिकित्सक की मौत का मामला: मंत्री के गिरफ्तार निजी सहायक को एसआईटी ने हिरासत में लिया
मुंबई, 15 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र की एक अदालत ने राज्य सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे के निजी सहायक अनंत गर्जे को सोमवार को मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) की तीन दिन की हिरासत में भेज दिया।
गर्जे को अपनी चिकित्सक पत्नी गौरी पाल्वे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मुताबिक, नगर निगम की ओर से संचालित केईएम अस्पताल में दंत चिकित्सक रही गौरी ने घरेलू विवाद के चलते 22 नवंबर को वर्ली स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।
गौरी के परिजनों की शिकायत के बाद गर्जे और दो अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
गर्जे और गौरी की शादी इसी साल फरवरी में हुई थी।
मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद गर्जे को एसआईटी ने जेल से हिरासत में ले लिया। गर्जे को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे तीन दिन की एसआईटी हिरासत में भेज दिया।
जोन चार की पुलिस उपायुक्त रागसुधा आर की अध्यक्षता में गठित एसआईटी में आठ सदस्य शामिल हैं। इसका गठन पांच दिसंबर को किया गया था।
भाषा
शुभम पारुल
पारुल

Facebook



