मुंबई पुलिस आयुक्त ने सीआईएसएफ डीजी से सोमैया की कार पर हमले के प्रकरण की जांच को कहा

मुंबई पुलिस आयुक्त ने सीआईएसएफ डीजी से सोमैया की कार पर हमले के प्रकरण की जांच को कहा

  •  
  • Publish Date - April 28, 2022 / 12:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

मुंबई, 28 अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पाण्डेय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के महानिदेशक को पत्र लिखकर उन सीआईएसएफ कर्मियों की भूमिका की जांच करने को कहा है जो भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ उस वक्त मौजूद थे जब उनकी एसयूवी पर यहां पिछले सप्ताह एक पुलिस थाने के बाहर कथित तौर पर हमला किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद सोमैया के पास सीआईएसएफ की ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा है।

अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को लिखे पत्र में पाण्डेय ने सीआईएसएफ के महानिदेशक से पूछा है कि जब यह कथित घटना हुई तो उनके कर्मी क्या कर रहे थे।

सोमैया गिरफ्तार निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा से मुलाकात करने शनिवार को खार पुलिस थाने गए थे तभी शिवसेना के कुछ समर्थकों ने उनकी कार पर कथित तौर पर जूते और पानी की बोतलें फेंकी।

सोमैया की शिकायत पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज की और बाद में मुंबई के पूर्व महापौर विश्वनाथ महादेश्वर तथा शिवसेना के तीन अन्य सदस्यों को भाजपा नेता की कार कथित तौर क्षतिग्रस्त करने के लिए गिरफ्तार किया गया।

भाषा

गोला नरेश

नरेश