मध्य रेलवे मुंबई मंडल के स्टेशनों पर 13 स्तनपान पॉड स्थापित करेगी

मध्य रेलवे मुंबई मंडल के स्टेशनों पर 13 स्तनपान पॉड स्थापित करेगी

Modified Date: June 16, 2023 / 07:50 pm IST
Published Date: June 16, 2023 7:50 pm IST

मुंबई, 16 जून (भाषा) मध्य रेलवे ने शुक्रवार को कहा कि यात्रा के दौरान अपने बच्चों को स्तनपान कराने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए मुंबई मंडल के सात प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर 13 अत्याधुनिक नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे। मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे ने एक विज्ञप्ति में कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी), लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी), दादर, ठाणे, कल्याण, पनवेल और लोनावाला स्टेशनों पर नर्सिंग पॉड स्थापित किए जाएंगे।

इन नर्सिंग पॉड में आरामदायक गद्देदार बैठने की जगह, डायपर बदलने के लिए एक समर्पित केंद्र, हवा के लिए एक पंखा, एक लाइट और गंदे डायपरों के निस्तारण के लिए एक कूड़ेदान भी होगा।

 ⁠

मध्य रेलवे ने कहा कि गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सुविधाओं की कमी केवल उनके सामने आने वाली चुनौतियों को बढ़ाती है, इसलिए प्रत्येक नर्सिंग पॉड महिलाओं और उनके बच्चों के लिए स्तनपान के अनुभव को बेहतर बनाने के वास्ते डिजाइन की गई सुविधाओं की कड़ी में से एक है।

एक लाइसेंस प्राप्त सेवा प्रदाता कंपनी को नर्सिंग पॉड के रख-रखाव की जिम्मेदारी दी जाएगी और उन्हें ‘आर्थिक रूप से वहनीय’ बनाने के लिए पॉड की दीवारों पर विज्ञापन प्रदर्शित किए जाएंगे।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में